डाक टाइम्स न्यूज कुशीनगर ।
कप्तानगंज क्षेत्र के होलिया बाजार निवासी विद्या सिंह को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव चुना गया है। महाराष्ट्र के दारापुर में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र गवई के द्वारा दिया यह दायित्व दिया गया है। तो वहीं श्री सिंह को उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। पार्टी ने बहुत ही उम्मीद के साथ इस पद की गरिमा बनाये रखने के लिए इस सम्मानित पद को श्री सिंह को सौंपकर जनहित का सहयोग करने की आशा व्यक्त की है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड पवन कुमार कपरवाल दयाशंकर शैनी,सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।