प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

84

डाक टाइम्स न्यूज अहिरौली बाजार कुशीनगर

दिनाँक 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को स्थानीय में स्थित धारा रावल प्राइवेट आईटीआई कैम्पस में हाथ की कढ़ाई में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेट वितरित किया गया। इस दौरान कुल 48 विद्यार्थियों में सर्टिफिकेट का वितरण हुआ तो वहीं सर्टिफिकेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप विद्यालय के संस्थापक गजेंद्र बहादुर सिंह रिटायर एडिशनल कमिश्नर ने सर्वप्रथम शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं बच्चो का मनोबल ऊंचा हो रहा है मैं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने का भरपूर प्रयास कर रहीं है तो आप सभी विद्यार्थि भी अपना तन मन लगाकर ज्ञान अर्जित कर अपने कौशल का प्रदर्शन करें। इस दौरान विद्यालय की संस्थापक सदस्य / प्रबंधक मीना सिंह, उप प्रबंधक रविकांत सिंह,सचिव गौरव सिंह सहित छात्र छात्राएं अध्यापक उपस्थित रहे।