Daktimes News kushinagar: कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन की अध्यक्षता एवं उमेश कुमार दुबे महामंत्री की उपस्थिति में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें वकील संशोधन अधिनियम 2025 (Advocate Amendment Act 2025 का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग की गई। प्रमुख सचिव विधि और न्याय मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन में अधिवक्ता ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में अधिवक्ताओं के हितों को नजर अंदाज करते हुए अधिवक्ता हित के बिल्कुल विपरीत एक संशोधन प्रक्रिया एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट 2025 वकील संशोधन अधिनियम 2025 पारित करने के फिराक में है जिसका कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज कुशीनगर सहित प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल 2025 को वापस लेने तक आंदोलन जारी रखने का बात कही। अधिवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मनमाना कानून अधिवक्ताओं पर थोपने का कार्य कर रही है, एडवोकेट एक्ट में केंद्र सरकार संशोधन करके अधिकता हित को नुकसान पहुंचाने की मनसा रखकर उपरोक्त बिल को पास कराने का प्रयास कर रहीं है। इस दौरान राम प्रताप सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, हीरा पांडे, परमहंस कुमार, दीनानाथ शर्मा, संजय कुमार, देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, दिनेश राव आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहा है…..