जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता रैली निकालकर आमजन को किया जागरूक

100

डाक टाइम्स न्यूज। आज दिनाँक 25 जनवरी 2025 मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर कप्तानगंज नगर स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर नगर के लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरुकता रैली को कप्तानगंज तहसील के एसडीएम विकास चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रैली को भ्रमण हेतु रवाना किया।

इस रैली में विद्यार्थियों द्वारा तख्तियों पर लिखे स्लोगनों और बैनरों तथा गगन भेदी नारों से कप्तानगंज क्षेत्र के लोगों को मतदान का मह्त्व व लोकतंत्र में मतदान की भूमिका को बताया। इस जागरूकता रैली में क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड़, तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह प्रभारी राजस्व निरीक्षक हरि शंकर कुशवाहा लेखपाल

अजय राव भरत कुमार सुधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रैंकिंग) रैली में शामिल रहे। उप जिलाधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है। किसी भी लोकतंत्र की मजबूती एक स्वच्छ और सुचिता पूर्ण मतदान से ही संभव है

भारत लोकतंत्र की जननी है और इस देश के मतदाताओं को अपने सर्वोच्च अधिकार की जानकारी होना अति आवश्यक ही। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद, रणजीत सिंह, सगीर अहमद, डॉक्टर चंदन कुमार गोंड़, जयराज सिंह, सूर्य प्रताप मुकेश कुमार रामदरश शर्मा सहित अन्य गण उपस्थित रहे।

Oplus_131072