जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित वातावरण में “छठ पूजा” मनाने की अपील की

128
  • छठ पर्व के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी

डाक टाइम्स समाचार ब्यूरो कुशीनगर….

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने समस्त जनपदवासियों से हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित वातावरण में “छठ पूजा” मनाने की अपील की है। गौरतलब ही कि जनपद कुशीनगर में लोक आस्था का महान पर्व “छठ पूजा” का पर्व जनमानस द्वारा श्रद्धा एवं उत्साह के साथ दिनांकः 06, 07 एवं 08 नवम्बर, 2024, को मनाया जायेगा। “छठ पूजा” के दौरान नदी/तालाब/घाटों पर सूर्य देवता की पूजा एवं शाम तथा अगले दिन प्रातः अर्घ हेतु भारी संख्या में भीड़ इक्कठा होती है, जिससे कारण नदी/तालाब/घाटो पर असावधानी हादसे का कारण बन सकती है। जिन पर नियंत्रण व रोक लगाये जाने हेतु निम्नानुसार प्रशासन का सहयोग किये जाने हेतु अपील किया है। प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें। निर्धारित मार्ग पर ही चलें गाड़ियां निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें। माहिलाओ/बुजुर्गो/बच्चों के पास अपने घर का पता,मोबाइल नंबर अवश्य रखें।अफवाहे न फैलायें, न ही उन पर विश्वास करें। बैरीकेडिंग को न पार करें और खतरनाक घाटो और गहरे पानी में न जाये।छठ पूजा क्षेत्र में कही भी आतिशबाजी न करें।किसी भी प्रकार की गन्दगी न फैलाये।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्बंधित अधिकारी अथवा स्वयंसेवक से संपर्क करें।जिला प्रशासन सेवा/सहयोग हेतु तत्पर है। आकस्मिक स्थिति में हेल्पलाईनन0-112 के अतिरिक्त अग्निशमन-101 जनपद कन्ट्रोल रुम न0-1077 व 05564-240590, 297000, 297397, 297398 पर संपर्क करें। उपजिलाधिकारी पडरौना- 9454416283,उपजिलाधिकारी कसया- 9454416289, उपजिलाधिकारी हाटा- 9454416290, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज- 9454416286, उपजिलाधिकारी खड्डा- 9454416287,उपजिलाधिकारी कप्तानगंज-9454416292,
विद्युत सम्बन्धी समस्या हेतु-7054177824 पर संपर्क कर सकते है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा जनहित जारी