डाक टाइम्स न्यूज । खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम एकडंगी में छः महीने से चल रहे विवाद को एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने निस्तारण कर दिया। मामला गाटा संख्या 348 आबादी वर्ग 6(2) की भूमि में नाली से पानी निकासी तथा कुआँ पर चबूतरा बनाके रास्ता अवरुद्ध करने के खिलाफ आवेदक नगीना वर्मा आदि द्वारा मुख्यमंत्री जनता दर्शन में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के
निस्तारण के क्रम मे नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में राजस्व टीम व पुलिस टीम व विकास विभाग की उपस्थिति में जल निकासी हेतु पाइप लगाया गया तथा अवरुद्ध रास्ते को खाली कराया गया। इस प्रकार गत 6 महीनो से प्रचलित विवाद का समाधान कराया गया व सभी पक्षो को शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अपील करते हुए, अराजक तत्वों को कठोर चेतावनी दी गई कानून व्यवस्था की दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबंद भी किया गया।