कप्तानगंज : अधिवक्ता प्रोटेक्शन, बीमा, पेंशन आदि माँगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

125

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज कुशीनगर ।

दिनांक 22 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को संयुक्त बार असोसिएशन उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरुप एक समय, एक साथ, एक योजना व एक कार्यक्रम के सिद्धांत के आधार पर न्यायिक कार्य से विरत होकर छः सूत्रीय माँगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र कुमार सिंह को सौंपा गया। जो निम्न है।

1 – अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना।
2- सामुहिक स्वास्थ्य बीमा योजना
3- बुजुर्ग अधिवक्ताओ को पेंशन
4- नये अधिवक्ताओ को स्टाइपेन्ड
5- अधिवक्ताओ के बैठने के लिए अधिवक्ता भवन
6- अधिवक्ता व वादकारियों के गाडियों को रखने हेतु पार्किंग।
उपरोक्त मांग जो उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित है, नायब तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र कुमार सिंह  को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार सिंह , उमेश कुमार दुबे महामंत्री, संजय सिंह, रामप्रताप सिंह, संजय सिंह, दिनेश, हीरा पांडे आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।