नारायणी नदी का बढ़ा जलस्तर, नेपाल ने नारायणी नदी में छोड़ा 5.34 लाख क्यूसेक पानी

155

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा / कुशीनगर ।

दो दिन से हो रहीं लगातार भारी बारिश से एक तरफ जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है तो वही नेपाल बार्डर के वाल्मीकि बैराज से गण्डक नारायणी नदी में 5.34 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नारायणी का जलस्तर बढ़ने लगा और नारायणी नदी के एक बार

फिर उफनाने से नदी पार बसें गांवों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है । पहाड़ों पर अत्यधिक बारिश के कारण नेपाल बोर्डर के बाल्मीकि गण्डक वैराज से नारायणी नदी में डिस्चार्ज 5.34 लाख क्यूसेक छोड़ा गया है ।

बाढ़ खण्ड खड्डा और तहसील प्रशासन नदी पार बसे ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु मुस्तैदी से अपना काम कर रही है तथा अलाउंस के माध्यम से नदी पार बसे ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह किसी सुरक्षित और ऊंचे स्थान पर चले जाएं और बाढ़ से अपनी जान बचाए। उप जिला अधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर लगातार गांवों का मौके पर भ्रमण कर ग्रामीणों को हो रहीं समस्या का समाधान करने तथा उन्हें बाढ़ से बचाने हेतु तत्पर है।