कप्तानगंज : ग्रामसभा भड़सर नारायण में सांसद विजय दुबे ने विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण

148

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।कुशीनगर जनपद के विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम सभा भड़सर नारायण में सांसद विजय दुबे ने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। दिनांक 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम सभा भड़सर नारायण में मनरेगा केंद्रीय/राज्यवित योजनांतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास

किया। कार्यक्रम के क्रम में ग्राम प्रधान श्यामदेव राजभर ने सांसद विजय कुमार दुबे व खंड विकास अधिकारी प्रवीन शुक्ल को साल ओढ़ाकर स्वागत किया। लोकार्पण करने के उपरांत सांसद विजय दूबे ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि भाजपा का कार्य सिर्फ और सिर्फ विकास करना है। इस दौरान पूर्व प्रधान राजमंगल राजभर, शुभम उपाध्याय, ग्राम प्रधान सोमली त्रियोगी पटेल , भरत गुप्ता, अनिल सिंह, महेंद्र राजभर, दिलीप राजभर, प्रसिद्ध राजभर, बबलू शर्मा, पट्टू सिंह, पाल सिंह, कृपाल सिंह, राम भवन सिंह, जगदीश राजभर, कपिल देव, रामपाल राजभर, विद्या मास्टर, अंगद राजभर शारदा राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।