विभिन्न मध्यस्थगण द्वारा माह जुलाई में निटपाये गये कुल 14 सफल मामले

47

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मंजि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विभिन्न न्यायालयों से सुलह-समझौता हेतु प्राप्त पत्रावली में मध्यस्थता की कार्यवाही कर पति-पत्नी के कुल 14 मामलों का सफल निस्तारण किया गया। अपर जिला जज / सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने नियुक्त सभी 26 मध्यस्थतों से कहा कि वे अधिक से अधिक पत्रावलियों में पक्षकारों से बात कर मामले को निस्तारित कर मुकदमें को कम करें। मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केन्द्र में पारिवारिक मामले व अन्य मामले में पक्षकारों वा मध्य संयुक्त व पृथक-पृथक वार्ता कर उनको समझाया जाता है और उनके पूर्ण संतुष्टि होने के उपरान्त ही मामले का निपटारा किया जाता है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिन लोगों के पास न्यायालय जाकर अपनी कानूनी समस्या को रखने के लिये धन नहीं हो, उनसे बिना पैसे लिये कानूनी सहायता दिया जाता है। आगे उन्होनें बताया कि ऐसे मामले जो न्यायालय में बिचाराधीन हैं, उन्हें भी न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देकर मध्यस्थता के माध्यम से निपटामा जा सकता है।