डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जनपद कुशीनगर में धान खरीद कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), कुशीनगर को प्रभारी अधिकारी (धान खरीद) नामित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि असीम कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन के दिये गये निर्देशों एवं समय सारणी के अनुसार समस्त अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कर नियमित रूप से धान खरीद की समीक्षा करते हुए जीपाधिकारी को भी अवगत करायेंगे। प्रभारी अधिकारी धान खरीद, जनपद- कुशीनगर का सम्पर्क नम्बर निम्नवत है-कार्यालय 05564-240205,आवास 05564-240487,मो०नं० 9454417616