‘ओ’ लेवल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की तिथि 12 अगस्त तक बढ़ी

51

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था “निलिट” से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर चयनित संस्थाओं में से ‘ओ’ लेवल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कक्षा-12 पास इच्छुक पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० की बेवसाईट backwardwelfareup.in या http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पूर्व में 5 अगस्त तक किया गया था, जिसे बढ़ाकर 12 अगस्त 2024 तक किया गया है। ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित हार्डकापी कार्यालय-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कुशीनगर में जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 12.08.2024 तक है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।