भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुआ संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम

440

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को जनपद कुशीनगर के रामकोला विकास खण्ड के ग्रामसभा देवरिया बाबू में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम भारतीय किसान यूनियन (अ) के जिलाध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संचारी रोग नियंत्रण के बारे में कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) मार्कण्डेय तिवारी और सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा विष्णु प्रताप सिंह द्वारा किसानों को जेई (जापानी इंस्फला), एईयस (एक्यूट इंस्फलाइटिस सिंड्रोम ) के लक्षण, निदान और उपचार के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई तथा चूहे व छछूंदर से फैलने वाले रोग लेप्टोपायरेसिस, आरoबीoएफo, एलo, सीoएमoवीo इत्यादि के बारे में भी बताया गया। किसानों को इन बीमारियों के लक्षण के विषय में जैसे शरीर का तापमान बढ़ना, सांस लेने में परेशानी, बार बार उल्टी होना इत्यादि होता है उसकी भी जानकारी दिया गया। यदि इस तरह के मरीज आस पड़ोस में मिले तो तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाए। उपरोक्त बीमारी से बचने के लिए कुछ और उपाय कैसे करे उसके विषय में किसानों को यूनियन के जिलाध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामचन्द्र सिंह ने बताया की खाद्य सामाग्री को हर समय ढक कर रखे तथा जल जमाव वाले स्थान पर नीम ऑयल, मिट्टी का तेल या जले हुए मोबिल का प्रयोग करें। इन बीमारियों का प्रकोप जुलाई से लेकर अगस्त माह तक तीव्र होता है। इस अवसर पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद, श्रीराम कुशवाहा, ईश्वर शरण कुशवाहा, चोकट कुशवाहा, प्रमोद कुमार, योगेंद्र कुशवाहा कंचन देवी, रामकेश्वर कुशवाहा, लक्ष्मी देवी, गोपाल, भूपेंद्र सिंह, राजन सिंह, फुलझड़ी देवी, ललिता देवी और लक्ष्मीना देवी आदि किसान उपस्थित रहे।