कुशीनगर की UPSSCL की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ई-मेल द्वारा भेजा ज्ञापन

387

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

दिनांक 10 जुलाई 2024 को भारतीय किसान यूनियन (अ) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामचन्द्र सिंह द्वारा राहुल गांधी, विपक्ष के नेता, लोकसभा को एक ज्ञापन ई-मेल द्वारा भेजते हुए अवगत कराए है कि, जनपद कुशीनगर गन्ना बाहुल्य जनपद है। इस जनपद में किसानों की नकदी फसल गन्ना ही है और किसान इसी गन्ने के सहारे अपने बच्चों की पढाई, दवाई, शादी-विवाह के साथ-साथ अन्य सभी जरूरतों को पूरा करता है। जनपद कुशीनगर की उत्तर प्रदेश शुगर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPSSCL) की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिए विगत लगभग आठ वर्षों से किसान हमारे नेतृत्व में संघर्षरत है मगर डबल इंजन की सरकार इस बन्द चीनी मिल को चलाने के लिए अबतक कोई ठोस कदम नही उठा सकी जिसके परिणाम से इस क्षेत्र का किसान भूखमरी, लाचारी, बेरोजगारी के साथ-साथ कर्ज में डूबकर आत्महत्या जैसे घिनौने कार्य को अंजाम देने के कगार पर पहुंच चुका है। जबकि, देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जनपद कुशीनगर के किसानों और जनता से पड़रौना में वादा किए थे कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओं हम पड़रौना की बन्द चीनी मिल को 100 दिन में चलवा देंगें। प्रधानमन्त्री का कार्यकाल का तीसरा सत्र शुरू हो चुका है मगर उनका 100 दिन आज तक पूरा नही हुआ और पड़रौना की चीनी मिल आज तक संचालित न हो सकी जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेताओं का पोल खोलने के लिए काफी है। विधानसभा चुनाव 2022 में डबल इंजन की सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 में किसानों से वादा करने के बाद भी आज तक लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल चालू न हो सकी जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेताओं के कथनी और करनी को उजागर करता है। यही नही, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र पिपराइच और मुंडेरवां में एक नया चीनी मील को लगवा दिए मगर उन्होंने यह कभी भी नही सोचा की जनपद कुशीनगर में भी कम से कम एक चीनी मील चालू किया जाय, जबकि लक्ष्मीगंज में शुगर काम्प्लेक्स बनाने के लिए हर प्रकार की उपयुक्त सुविधा मौजूद है। भारतीय किसान यूनियन (अ) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामचन्द्र सिंह विपक्ष के नेता, लोकसभा राहुल गांधी से अनुरोध के साथ मांग किए है कि जनपद कुशीनगर की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को पुन: चलाने के मुद्दे को लोकसभा में आपके और राज्यसभा में आपके पार्टी के द्वारा उठाने का कार्य किया जाय और इस बन्द चीनी मिल को जल्द से जल्द चलवाया जाय जो किसान हित में मील का पत्थर साबित होगा।