खड्डा : कांति देवी इन्टर कॉलेज में नामांकन हेतु 274 अभ्यर्थियों ने दिया प्रवेश परीक्षा

165

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।

अभिभावकों की मांग व शिक्षा की बढ़ती महंगाई को देखते कांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज सोहरौना खड्डा कुशीनगर के प्रबंधक राम नरेश चौरसिया ने लोगों की सुविधा के लिए शैक्षणिक सत्र 2024 – 2025 हिंदी माध्यम के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त करने के उपरांत शिक्षण कार्य करने का निर्देश जारी किए। जिसके तहत आज दिनांक 12 -04- 2024 दिन शुक्रवार को कांती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज सोहरौना कुशीनगर में प्रथम चरण की 9 वीं व 11 वीं में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया । 9 वीं में अंग्रेजी माध्यम के 63 अभ्यर्थी व हिंदी माध्यम से 146 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमे अंग्रेजी माध्यम में 40 व हिंदी माध्यम में 109 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

तथा 11 वीं विज्ञान वर्ग (अंग्रेजी माध्यम) में 53 अभ्यर्थी व ( हिंदी माध्यम) में 117 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमे अंग्रेजी माध्यम में 33 व हिंदी माध्यम में 92 अभ्यर्थी शामिल हुए। कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौरसिया ने बताया कि दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 15- 04 -2024 दिन सोमवार को होना सुनिश्चित है। छूटे हुए छात्र कार्यालय से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौरसिया, अध्यापक राधेश्याम गुप्ता  ,अखिलेश भारती ,जितेंद्र सिंह ,मेराज सिद्दकी ,अंगद गुप्ता ,मधुसूदन कुशवाहा , गोविंद सिंह ,प्रवीण पाण्डेय , रमाकांत यादव ,शिवपरसन शर्मा ,योगेंद्र, अभिषेक ,रितेश मिश्रा  ,सुशील यादव ,महेंद्र पाल आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here