डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज। उपजिलाधिकारी कप्तानगंज के क्रिया – कलापों को लेकर बार संघ कप्तानगंज के अधिवक्ता गणों द्वारा धरना प्रदर्शन / आन्दोलन किया जा रहा था जिसे आज सर्वसम्मति से समाप्त कर दिया गया। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज द्वारा 30/03/2024 से उपजिलाधिकारी कप्तानगंज के क्रिया – कलापों को लेकर धरना प्रदर्शन / आन्दोलन चल रहा था । जिसको लेकर साँसद कुशीनगर, प्रभारी मंत्री अतुल सिंह एवं बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष / सदस्य मकसूदन त्रिपाठी एडवोकेट एवं दिनांक 01/04/2024 को जिलाधिकारी कुशीनगर को बार संघ कप्तानगंज के तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी कुशीनगर ने प्रकरण को गम्भीरता से लिया तथा अपर जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा दिनांक 04/04/2024 को बार संघ कप्तानगंज व उपजिलाधिकारी कप्तानगंज को वार्ता के लिए बुलाया गया । जिसमे बार – वेंच को बैठाकर सकारात्मक वार्ता किये तथा अधिवक्ता बार संघ कप्तानगंज, उपजिलाधिकारी कप्तानगंज के विरुद्ध आन्दोलन वापस लेने पर सहमति जताया । उपरोक्त प्रकरण पर आज दिनांक 05-04-2024 को समय 12:00 बजे उपजिलाधिकारी के अनुरोध पर तहसील सभागार में बार- वेंच की संयुक्त बैठक हुआ तथा सकारात्मक व सफल वार्ता किया गया। जिसमें बार संघ कप्तानगंज के समस्त अधिवक्तागण ने निर्णय लिया है कि 30/03/2024 से चल रहे आन्दोलन को समाप्त किया जाता है । जिसकी सूचना अधिवक्ता गणों ने अपने पत्र के माध्यम से दिया है।
Home उत्तर प्रदेश कप्तानगंज: कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन कप्तानगंज द्वारा एसडीएम के विरुद्ध किए जा रहे...