भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ संचारी रोग नियंत्रण की चर्चा

1058

दिनांक 04 अप्रैल 2024 को रामकोला विकास खण्ड के लाला छपरा में संचारी रोग नियंत्रण पर चर्चा किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने किया। संचारी रोग के सम्बन्ध में किसानों और ग्रामीणों को संचारी रोग क्या है और कैसे यह होता है और इसको रोकने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) मार्कण्डेय तिवारी द्वारा किसानों को जेई (जापानीज इन्सफ्लाइटिस), एईयस (एक्यूट इन्सफ्लाइटिस सिंड्रोम) के लक्षण, निदान, उपचार के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई तथा चूहे व छछूंदर से फैलने वाले रोग लेप्टोपायरेसिस, आरoबीoएफo,एलo सीoएमoवीo इत्यादि के बारे में विधिवत जानकारी दिया गया।वही यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने बताया की इस बीमारी के लक्षण जैसे शरीर का ताप बढ़ना, साँस लेने में परेशानी, बार-बार उल्टी होना इत्यादि होता है। यदि ऐसे मरीज मिले तो उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाए, खाद्य सामाग्री को ढक कर रखे तथा जल जमाव वाले स्थान पर DDT, नीम ऑइल, मैलाथिएन, मिट्टी का तेल या जले हुए मोबिल का प्रयोग करें। संचारी रोग का फैलाव मार्च महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक तीव्र होता है। इस मौके पर लालती देवी, माधुरी देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी,सुनीता देवी,संगीता देवी,नीता,लीलावती देवी,पलकधारी,मुन्नी देवी,धीरा देवी,आशा देवी,चन्दन कुमार, दुर्गावती देवी,शीला देवी,सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here