कुशीनगर : 19 मार्च को तहसील तमकुहीराज सभागार में होने वाली नीलामी हुई निरस्त

64

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

जिला कुशीनगर तहसील तमकुहीराज अन्तर्गत मत्स्य निलामी हेतु दिनांक- 29.02.2024, 01.03.2024 में दी गयी प्रेस विज्ञप्ति कि दिनांक-19.03.2024 को ग्राम बॉसगाँव में स्थित गाटा संख्या-5164 क व 8240 क मि० व 8236 निलामी की जायेगी के संबंध में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ने बताया है कि वर्तमान समय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के उपरान्त वर्तमान में प्रभावी आचार संहिता के दृष्टगत पूर्व में जारी आदेश दिनांक-27.02.2024 व प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-29.02.2024 व 01.03.2024 को वापस लेते हुए दिनांक-19.03.2024 को तहसील तमकुहीराज सभागार में होने वाली निलामी को निरस्त किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here