खड्डा : कांती देवी इंटरमीडिएट कालेज सोहरौना में त्रिदिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न खिलाडियों ने मेडल पर कब्जा जमाया

677

डाक टाइम्स समाचार पत्र न्यूज एजेंसी।

दिनाँक 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड्डा के ग्राम पंचायत सोहरौना में स्थित कांती देवी इंटरमीडिएट कालेज में त्रिदिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें आज प्रथम दिवस तहसील स्तरीय ताइक्वांडो का समापन हुआ । जिसमें कार्यक्रम के आयोजक कांती देवी इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौरसिया ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दिलीप भारती ,विद्यालय के प्रबंधक रामनरेश चौरसिया ,स्वामी विवेकानंद भुजौली के प्रधानाचार्य नर्वदा, गांधी इंटरमीडिएट कालेज खड्डा के प्रवक्ता अनिल वर्मा,सुरेंद्र मिश्र प्रबंधक सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी नौगावा, समाजसेवी बृजेश यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ताइक्वांडो कोच दिव्यांशु गोंड के देख रेख में इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में

प्रतिभागी कांती देवी इंटरमीडिएट कालेज सोहरौना, श्री गांधी इंटरमीडिएट कालेज खड्डा, विद्या इंटर कालेज सेखुई खास, ज्ञानोदय इंटर कालेज बेलवनिया, राष्ट्रीय इंटर कालेज भूजौली, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज नेबुआ रायगंज व राजेशमणि इंटर कालेज नौरंगिया के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 23 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल,18 विद्यार्थियों ने सिल्वर मेडल व 14 विद्यार्थियों ने कांस्य मेडल अर्जित किया। तो वहीं मुख्य अतिथियों ने भी खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया ।इस मौके पर कांती देवी इंटरमीडिएट कालेज के उपप्रधानाचार्य गेंदा सिंह व शिक्षक अखिलेश भारती, नागेंद्र चौरसिया , जितेंद्र सिंह , महेंद्र पाल , मेराज , शिवपर्सन, गोविन्द सिंह , प्रवीण कुमार पाण्डेय, मधुसुदन , अभिषेक , रितेश मिश्रा ,योगेन्द्र प्रसाद , दुर्गेश तिवारी ,राधेश्याम गुप्ता , फैज , अंगद आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here