हीरक जयंती पर सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा को बनाया गया नोडल, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

140

Daktimes News Khadda : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा हीरक जयंती कार्यक्रम के अवसर पर अंतर्जनपदीय विविध प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा कुशीनगर को नोडल नामित किया गया है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय में ब्लॉक स्तरीय विविध प्रतियोगिता खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 फरवरी को होना है। इसमें खड्डा विकास खण्ड के प्राथमिक, माध्यमिक, इंटरमीडिएट एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। खेलकूद, साहित्यिक और सांस्कृतिक स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को जिला स्तर पर और जिला स्तर से विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। फाइनल में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल द्वारा 03 मार्च को विश्वविद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा।