डाक टाइम्स न्यूज । खड्डा तहसील क्षेत्र के भुजौली बुजुर्ग निवासी जाफरीन अंजुम जो अपने सुमधुर गायन से सोशल मीडिया एवं विभिन्न समाचार पत्रों में विगत दिनों से चर्चित है उनको आज दिनाँक 16 जनवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने जाफरीन अंजुम के घर पहुंचकर सम्मानित किया। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि जाफरीन अंजुम स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा 11 वीं कक्षा की छात्रा हैं। जाफरीन की आवाज को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी सराहा था और अनेक न्यूज चैनल तथा यू ट्यूब चैनल पर लोगों ने गायकी की जमकर सराहना की थी। जाफरीन को सम्मानित करते हुए सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने कहा कि बिटिया ने हम सभी का सम्मान बढ़ाया है। संगीत की प्रतिभा दैवीय कृपा से प्राप्त होती है और जहां ऐसी प्रतिभाएं होती हैं वह स्थान तीर्थ हो जाता है। इस दौरान जाफरीन अंजुम को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए पवन दूबे द्वारा उपहार भी प्रदान किया गया। साथ ही होनहार बिटिया जाफरीन अंजुम के ग्रेजुएशन तक की शिक्षा का खर्च उठाने की जिम्मेदारी भी ली। सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की उप प्रबंधक स्वेतलाना दूबे ने भी बिटिया को सम्मानित करते हुए छठ गीत गाने का आग्रह किया जिसे जाफरीन ने अपने मीठे स्वर में तुरंत प्रस्तुत किया। सम्मान पाकर बिटिया जाफरीन अत्यंत भावुक हो गई। उसने प्रबंध निदेशक पवन दूबे के प्रति आभार प्रकट किया।