डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुंदर इकनौरिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्व दशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9- 10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11 – 12 योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय सारणी निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने की तिथि दिनांक 15.10.2024 तक। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन का कार्य दिनांक 25.10.2024 तक। कक्षा 9- 10 तथा 11-12 के छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 20.10.2024 तक। विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 27.10.2024 तक निर्धारित की गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त विद्यालय /छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत कराया है कि शासन द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुसार वित्तीय वर्ष /शैक्षिक सत्र 2024- 25 हेतु छात्रवृत्ति योजना का प्रचार प्रसार करते हुए सुसंगत शासनादेशों /छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार पूर्व दशम छात्र वृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11- 12) योजना का क्रियान्वयन स समय करना सुनिश्चित करें।