डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन उ० प्र० की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या और प्रदेश महामंत्री उषा मौर्या के देख रेख मे जनपद कुशीनगर से रामकोला की रहने वाली संजू कुशवाहा को जिलाध्यक्ष पद और रामकोला के ही हर्ष प्रताप सिंह उर्फ वैभव प्रताप सिंह को जिला संरक्षक पद की जिम्मेदारी दी गयी। जिससे जनपद कुशीनगर में कार्यकत्रियो में हर्षोउलास का माहौल है। जिलाधक्ष संजू कुशवाहा और जिला संरक्षक हर्ष प्रताप सिंह ने बताया की कुशीनगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रि और सहायिका के लिए हमदोनो और हमारी टीम हमेशा तैयार रहेगी। जनपद कुशीनगर में शोषण हो या कार्य सभी तरह से हक की लड़ाई लड़ने से लेकर समाज हित मे योगदान देने को सम्पूर्ण रूप से योगदान रहेगा।