खेलों इण्डिया राइजिंग टैलेंटिफिकेशन (KIRTI) के दुसरे चरण का 02 से 06 सितम्बर तक होगा आयोजन

44

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों इण्डिया राइजिंग टैलेंटिफिकेशन (KIRTI) के दुसरे चरण का आयोजन दिनांक 02 से 06 सितम्बर, 2024 तक (प्रातः 07:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक) रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में उदीयमान खिलाडियों (बालक / बालिका) एथलेटिक्स, कुश्ती, एवं खो-खो में चयन / ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 1500 बालक / बालिकाओं का चयन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है इस चयन/ ट्रायल में जनपद कुशीनगर के आयु वर्ग 09 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिका भाग ले सकते है तथा चयन/ट्रायल के आधार पर जिन बालक/बालिकाओं का चयन किया जायेगा। उनको साई द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर खेल का तकनिकी गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा तथा चयनित खिलाड़ियों को खेल किट्स उपकरण आदि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने जनपद कुशीनगर के समस्त प्राधानाचार्य / प्रधानाचार्या से अनुरोध है कि आप अपने-अपने स्कूल/कालेज के अधिक से अधिक बालक/बालिकाओं को इस चयन/ ट्रायल में भाग लेने हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर भेजने का कष्ट करें।