डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
रक्तदान है महादान
बचाई जा सकती है इससे कईयों जान
रक्तदान है प्राणी पूजा
इसके जैसा दान न दूजा!
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जिला संयुक्त चिकित्सालय में देश के वीर अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के ध्येय से स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप (शिविर ) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेना के अधिकारी कर्मचारी सहित कई जवानों ने तथा पत्रकार बंधुओं ने आयोजित शिविर में स्वैच्छिक ब्लड डोनेट कर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद वीर अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप/ रक्तदान शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया।रक्तदाताओं को रक्तदान करने के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सेना के वीर जवानों के साथ साथ सम्मानित पत्रकार बंधुओं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया, साथ ही साथ जिलाधिकारी ने आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेशन/ रक्तदान के लाभकारी गुणों के बारे में बताते हुए उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों सहित रक्तदाताओं को इसके फायदों से अवगत कराया। रक्तदान है महादान इससे विषम परिस्थियों में कई व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान के फायदे के अंतर्गत उन्होंने बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से हार्ट से संबंधित बीमारियों में कमी आती है, लिवर स्वस्थ रहता है तथा मुफ्त में सारी जांचे भी हो जाती है। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आर के शाही, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एच एस राय, चिकित्सक गण, स्टाफ नर्स , पत्रकार बंधु आदि जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।