डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
दिनांक 20.07.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा वन स्टाॅप सेन्टर सखी का आचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान वह वहाँ की व्यवस्था, साफ सफाई , खान-पान, पेयजल की व्यवस्था सबकुछ सही-सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की खामी नहीं पायी गयी।
निरीक्षण में श्रीमती रीता यादव सेन्टर मैनेजर, श्रीमती चन्दा सिंह पैरामेडिकल नर्स, श्रीमती पुष्पा राय महिला चौकी इंचार्ज, श्रीमती मालती देवी महिला होमगार्ड व श्रीमती शीला उपस्थित मिलीं। अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने एलएडीसी की सहायक श्रीमती कमर जहाँ के साथ वन स्टाॅप सेन्टर के बैरक का मुआयना किया गया, जिसमें तीन पीड़िताए मिली। त्रिपाठी ने पीड़िताओ से बातचीत की उनके बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के कर्मचारीगण विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ यादव, रविन्द्र नाथ उपस्थित रहे।