डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के थाना कप्तानगंज में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे बौखलाये मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने कप्तानगंज नेशनल हाईवे 730 कप्तानगंज सड़क को जाम कर दिया। कुशीनगर के थाना कप्तानगंज निवासी राम भवन यादव पुत्र विंध्याचल को ज़मीनी विवाद में बुरी तरह घायल होने के बाद घायल को उनके परिजन लेकर सरकारी अस्पताल में दवा कराकर मामला गंभीर होने पर उसे
जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर भी किया गया, जहा उनकी मृत्यु हो गई । मृतक राम भवन यादव की पत्नी सुनीता यादव मौके पर मौज़ूद थी और उनकी पत्नी और बच्चे और परिवार जन का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक के दो बच्चे हैं एक लड़की और एक लड़का।मृतक राम भवन यादव कप्तानगंज के वार्ड नंबर 05, के रामजानकी नगर के निवासी थे।
मृतक के भाई का बयान
मौके पर तहसीलदार व थानाध्यक्ष कप्तानगंज मृतक के परिजनों को समझाने में लगे थे। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था गिरफ्तारी जारी है गिरफ्तारी कर का विधि कार्रवाई की जाएगी।