डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के कम में आज दिनांक 20 मई, 2024 दो पाली में (प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक तथा दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक) उदित नारायण इण्टर कालेज / उदित नारायण डिग्री कालेज, पड़रौना, जनपद कुशीनगर में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में कुल 23 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। उक्त अनुपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 21 मई, 2024 को प्रातः 10.00 बजे प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित कार्मिक का वेतन बाधित कर, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफ०आई०आर० दर्ज कराते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।