पुलिस प्रेक्षक सारंग डी अवध का जनपद में हुआ आगमन

129

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।

  • पुलिस प्रेक्षक सारंग डी अवध का जनपद में हुआ आगमन
  • तीनों प्रेक्षक महोदय से विजिटिंग आवर्स में कर सकते है मुलाकात, मोबाइल नंबर पर भी दे सकते है सूचना

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 65-कुशीनगर तथा 66 देवरिया (आंशिक कुशीनगर) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस चुनाव प्रेक्षक सारंग डी अवध (आई.पी.एस) का जनपद कुशीनगर में आगमन हो गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रवास पथिक निवास पर सूट नंबर 5 में है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद कुशीनगर में लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न होगा। पुलिस प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9450815357 है। इनके लाईजनिंग अधिकारी अरुण कुमार के मोबाइल नम्बर 8808315041 है। पथिक निवास में निर्धारित विजिटिंग आवर्स शाम 5.00 बजे से 6.00 है। साथ ही लोकसभा क्षेत्र 65 कुशीनगर हेतु सामान्य प्रेक्षक दीपांकर चौधरी (आई.ए.एस.) नियुक्त किए गए , जिनका मोबाइल नंबर 9450831507 है। इनके लाईजनिंग अधिकारी अजय सिंह का मोबाइल नम्बर 9457863668 है। विजिटिंग आवर्स शाम 5.00 बजे से 06.00 बजे है। साथ ही लोकसभा क्षेत्र 65 कुशीनगर हेतु व्यय चुनाव प्रेक्षक आसवा मनोज राजगोपाल (आई.आर.ए.एस.) नियुक्त किए गए , जिनका मोबाइल नंबर 9452014156 है। इनके  लाईजनिंग अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के मोबाइल नम्बर 8744838297 है। विजिटिंग आवर्स शाम 05.00 बजे से 06.00 बजे तक है।  उपरोक्त तीनों प्रेक्षक महोदय से पथिक निवास पर लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद का कोई भी नागरिक/प्रत्याशी/राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, अवैध धन वितरण, प्रलोभन, सुरक्षा, कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था आदि के दृष्टिगत विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में उपरोक्त निर्धारित विजिटिंग आवर्स में मुलाकात कर अपनी शिकायत /जिज्ञासा/ बात रख सकता है तथा उपरोक्त मोबाइल नंबर पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न आयामों के परिपेक्ष्य में संपर्क कर सूचित कर सकता है।