आशीष जैन ने मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी का पदभार ग्रहण किया

78

Daktimes News : दिनांक 28.07.2025 दिन सोमवार को आशीष जैन ने पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व आशीष जैन मॉडर्न कोच फैक्ट्री राय बरेली (उत्तर प्रदेश) में मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। श्री जैन ने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री सिविल इंजीनियरिंग से की है। श्री आशीष जैन भारतीय रेलवे भंडार सेवा (IRSS) के माध्यम से 1995 में रेल सेवा में आये और प्रशिक्षण पूर्ण करने उपरांत अपने कैरियर की शुरुआत अप्रैल,1997 में सहायक मंडल सामाग्री प्रबन्धक पश्चिम रेलवे के अजमेर से किया। श्री आशीष जैन को सामाग्री प्रबंधन एवं सामान्य प्रशासन में कार्य करने का गहन अनुभव है, आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है।