Daktimes News Khadda Kushinagar: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को कुशीनगर जनपद के तहसील खड्डा अंतर्गत विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिंदवलिया अंतर्गत बरईपट्टी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे के नेतृत्व में आमजन हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैंप में गोरखपुर के आस्था मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के जाने माने चिकित्सक डॉ डी.के सिंह एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकगण की देखरेख में ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क परामर्श, परीक्षण एवं दवा उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में 455 व्यक्तियों ने उपचार हेतु पंजीकरण कराकर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लिया। इस अवसर पर आमजन की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया गया। इस हेल्थ कैंप का उद्घाटन ग्रामसभा के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे ने आगंतुक सभी व्यक्तियों के लिए जलपान का भी प्रबंध किया गया था। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बीमारी से ग्रसित
लोगों ने अपनी बीमारी को डाक्टरों से बताकर इलाज कराया तथा समाजसेवी पवन दुबे को इस लोकसेवा व नेक कार्य के लिए आशीर्वाद व धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में प्रमुख रूप से धर्मेंद्र रावत, मयंक मालवीय, नथुनी विश्वकर्मा, छोटेलाल भारती, सुभाष भारती, फूलबदन बरेठा, जितेंद्र दूबे, हरिश्चंद्र जायसवाल, धनेश पटेल,दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे।