खड्डा : कांग्रेस पार्टी के नई ब्लॉक कमेटी के सदस्यों का किया गया चयन, अनिरुद्ध गुप्ता बने ब्लॉक अध्यक्ष

162

Daktimes News Khadda Kushinagar: आज दिनाँक 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को दिन में समय 12:00 बजे खड्डा कस्बे के काली मंदिर परिसर में कांग्रेस पार्टी के नई ब्लॉक कमेटी के सदस्यों का चयन किया। इस बैठक की अध्यक्षता जयराम सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारी गणों को फूल माला से सम्मानित किया गया।   जिसमें अनिरुद्ध गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष, रविकांत प्रजापति वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राधेश्याम कुशवाहा उपाध्यक्ष, केशव प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष, बलीराज विश्वकर्मा वरिष्ठ महामंत्री, नथूनी गुप्ता महासचिव, इस्लाम महासचिव, हरि यादव महासचिव, दिलीप सिंह महासचिव, रविंद्र कुमार भारती सचिव, ओम प्रकाश यादव सचिव, कलामुद्दीन सचिव, मुबारक अली अंसारी सचिव, जयराम सिंह महासचिव,रामलाल कनौजिया, जाकिर अली, ठाकुर भारती, छटू प्रसाद भारती कार्यकारिणी सदस्य, संजय पांडे, प्रकाश बहादुर मास्टर, सर्वजीत गिरी, आफताब आलम, संदीप शर्मा, विजय बहादुर सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।