पशुपालन विभाग की योजना का उठाएं लाभ

114

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।

डा० रवीन्द्र प्रसाद मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को अवगत कराया है कि जनपद-कुशीनगर हेतु रबी ‘अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम’ (रा०यो०) अन्तर्गत 12.00 हे० भूमि में 3.00 कु० प्रमाणित बरसीम चारा बीज हेतु 120 लाभार्थियो के चयन करने का लक्ष्य निर्धारित है। आवेदन के मानक के संबंध में उन्होंने बताया कि (1) योजनान्तर्गत लघु / सीमान्त कृषकों/पशुपालकों के चयन में वरीयता दी जायेगी। न्यूनतम 0.1 हे० एवं अधिकतम 0.5 हे० भूमि पर चारा उत्पादन हेतु इच्छुक लाभार्थियो का चयन गठित समिति द्वारा किया जायेगा। (2)अनुसूचित जाति एवं अ० जनजाति के लाभार्थियो, महिला, लाभार्थियो, पी०सी०डी०एफ० के अन्तर्गत संचालित कियाशील दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्यो के चयन में वरीयता दी जायेगी, 3(क) लाभार्थी कम से कम 02 दुधारू पशु पालता हों तथा चारा उत्पादन में इच्छुक हो। (ख) लाभार्थी के पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो अथवा चारा फसल की सिचाई आसानी से की जा सके। (ग) लाभार्थी के पास स्वयं की जोत हो, जिसका सत्यापन खसरा खतौनी से कर लिया जाय। (घ) इस योजना में गतवर्ष / पूर्व मे लाभान्वित किये गये लाभार्थियों को पुनः लाभान्वित नहीं किया जायेगा। लाभार्थियो का चयन लाभार्थियो का चयन निम्न समिति मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अध्यक्ष, संबंधित उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सदस्य, संबंधित पशुचिकित्साधिकारी सदस्य द्वारा किया जाएगा।अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु अपने निकटतम राजकीय पशुचिकित्सालय में सम्पर्क कर सकते है।