खड्डा : मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

235

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए देव नारायण फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आज दिनाँक 24 मार्च 2024 दिन रविवार को विकास खंड खड्डा के ग्राम सभा मंझरिया में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक चला जिसमें 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टर से परामर्श लिया तथा

निशुल्क जांचें कराईं। मेडी सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव (एम.एस जनरल सर्जन) ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी, बुखार और वजन आदि की जांच की गई तथा बीमारी के अनुसार दवाइयां भी वितरण की गई। डॉ. जितेंद्र यादव का कहना था कि लोग असंतुलित खानपान के साथ ही अपने दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से इस तरह के रोगों की चपेट में आते हैं, इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचें करानी चाहिए। अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। शिविर में डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के साथ डॉ. पूजा शर्मा (स्त्री रोग के लिए), लैब टेक्नीशियन मनीष यादव, स्टॉप में चंद्रेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here